जिला लोक संपर्क एवं परिवार समिति की बैठक में 8 शिकायतों को किया फाइल वहीं 6 शिकायतें रखी है पेंडिंग: मंडलायुक्त फरीदाबाद विकास यादव

0
391
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 21 दिसंबर। फरीदाबाद मंडलायुक्त विकास यादव की अध्यक्षता में आज बुधवार 4:00 बजे जिला लोक संपर्क एवं  परिवाद समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की बैठक में रखी गई कुल 14 शिकायतों में से 8 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया वहीं 6 शिकायतें पेंडिंग रखी गई हैं।  इनमें से 3 शिकायतें पुरानी थी और 11 शिकायतें नई थी।

मंडल आयुक्त विकास यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में डिवीजन लेवल पर विजिलेंस कमेटी का गठन किया गया है।

उन्होंने कहा कि मण्डल स्तर के अलावा जिला स्तर व सब डिविज़न स्तर पर भी विजिलेंस कमेटियां बनाई गई है। जहां भी विकास कार्य चल रहे हैं और उनमें कोई कमी मिलती है तो विजिलेंस कमेटी के संज्ञान में लाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों से संबंधित कोई भी शिकायत हो तो विजिलेंस कमेटी को दो। ताकि ग्रीवेंस में आने वाली शिकायतों का निपटारा पहले ही किया जा सके।

जो शिकायतें पेंडिंग रखी गई है इनमें पहली शिकायत कर्ता आरएमएस कुंडू निवासी सैनिक कॉलोनी की शिकायत है जो कि  उप मंडल अधिकारी बङखल व जिला नगर योजनाकार इंफोर्समेंट से संबंधित है। दूसरी शिकायत श्री सुभाष शर्मा निवासी जे.जे. कैम्प, प्रसाद नगर की शिकायत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से संबंधित है। तीसरी शिकायत जिला नगर योजनाकार इंफोर्समेंट विभाग से सम्बंधित है। यह शिकायत श्री सुरजीत सिंह तंवर निवासी सेक्टर 82 85 की है। वहीं चौथी शिकायत के शिकायतकर्ता श्री धर्म सिंह निवासी गांव झाड़सेतली की शिकायत क्षेत्रीय अधिकारी हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से संबंधित, पांचवी शिकायत रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 62 ने रखी है। यह शिकायत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व एनएचएआई से संबंधित और छठी शिकायत के शिकायतकर्ता श्री रामलाल हंस निवासी सेक्टर-18 ने रखी है। यह शिकायत आयुक्त नगर निगम से संबंधित है।

इन सभी शिकायतों के लिए कमेटियां गठित कर दी गई है जो अपनी रिपोर्ट जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की अगली बैठक में पेश की जाएगी।

बैठक में डीसी विक्रम सिंह, एचएसवीपी प्रशासक डॉक्टर गरिमा मित्तल, स्मार्ट सिटी के एसीईओ कृष्ण कुमार,डीसीपी मुकेश मल्होत्रा, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, एडीसी अपराजिता, नगर निगम के सहायक आयुक्त अभिषेक मीणा, सीटीएम अमित मान अन्य अधिकारी और  जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति के सदस्यों सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी तथा शिकायत कर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here