पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी की याद में बल्लभगढ़ के युवाओं ने देर रात निकाला कैंडल मार्च

0
1150
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि देने के लिए बल्लभगढ़ में युवाओं ने देर रात एक कैंडल मार्च का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेई की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर युवाओं ने कहा की अटल बिहारी वाजपेई जी की शख्सियत युगो युगो तक आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी। युवाओं ने कैंडल मार्च के साथ अटल बिहारी वाजपेई अमर रहे के नारे भी लगाए। युवा खिगेश कुमार ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई से आज के नेताओं को भी सीखने की जरूरत है और जबरदस्ती के विरोध की बजाय विकास की राजनीति का जो मंत्र अटल बिहारी वाजपेई ने दिया उसी रास्ते पर चलकर राजनेता देश का विकास कर सकते हैं। वही अमित चौधरी नाम के एक युवक ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई के जाने के बाद आज देश की राजनीति में एक शून्य पैदा हो गया है जिसे भरने वाला देश में फिलहाल कोई नेता दिखाई नहीं देता। इस मौके पर.खिगेश कुमार (विक्की), अमित चौधरी,अरुण तिवारी, दीपक चौधरी के साथ सैकड़ों की संख्या में युवा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here