Faridabad News : सेक्टर-11 स्थित इनेलो जिला कार्यालय पर आज इनसो के जिलाध्यक्ष रवि शर्मा की उपस्थित में दर्जन भर युवाओं जिनमें गौरव, लाला, कुलदीप, रौनक केशव, प्रवीण, राजेश व अजय कुमार सहरान ने इनसो में शामिल होने की घोषण की। इस मौके पर वरिष्ठ इनेलो नेता अमर दलाल,विकास चंदीला हल्काध्यक्ष बडौली, विनय धतरवाल, सेानू तेवतिया औैर सतीश रेडू भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। रवि शर्मा ने इनसो में शामिल होने वाले युवाओं का माला और पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर रवि शर्मा ने कहा कि युवा ऐसी ताकत है जो हवा का रूख भी बदल सकती है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस के बाद भाजपा से ये युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है क्योकि पहले कांग्रेस ने इनका शोषण किया और अब भाजपा इन्हे दर दर की ठोकरे खाने पर मजबूर कर रही है। उन्होनें कहा कि प्रदेश का युवा शिक्षित,होनहार व मेहनती है लेकिन सत्ता में रहते ना कांग्रेस ने इनकी कद्र की और अब भाजपा भी इन्हे दरकिनार कर रही है। रवि शर्मा ने कहा कि इनेलो सुप्रीमों चौ.ओमप्रकाश चौटाला ने युवाओं को बेरोजगारी से निकालकर उन्हें नौकरी दी ताकि वे हरियाणा की प्रगति में अपना योगदान दे सकें। उन्होनें कहा कि देश में सबसे तेजी से जिस पार्टी का ग्राफ गिरा है वो है भाजपा। उन्होनें कहा कि कालेधन के नाम पर लोगों को गुमराह किया गया कि हर घर में 15 लाख रूपये आएंगें लेकिन चुनाव जीतने के बाद कालेधन पर बात करने से भी कतरा रहे है। उन्होनें कहा कि झूठे वायदो से आज पूरे देश और प्रदेश के लोगों की आशाएं भाजपा से टूट चुकी है। उन्होनें कहा कि भाजपा व्यापारियों की पार्टी है और वह भी छोटे व्यापारियों की नहीं अपितु देश के 40-50 बड़े व्यापारियों की जिनके दिखाए रास्ते पर ही यह निर्णय लेती है। रवि शर्मा ने कहा कि इनसो में शामिल होने वाले युवाओं को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर इनसो में शामिल होने वाले युवाओं ने कहा कि हम पार्टी में पूरी निष्ठा औद ईमानदारी से काम करेगें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को इस पार्टी से जोडक़र उसे मजबूती प्रदान करेगें।