गांव छांयसा में आयोजित जनसभा में भाजपा सरकार पर जमकर बरसे इनेलो विधायक

0
1265
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : इनेलो विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने भाजपा सरकार द्वारा मनाए गए सरस्वती महोत्सव पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार एसवाईएल नहर की बजाए सरस्वती नहर की खुदाई कर एसवाईएल के निर्माण को खटाई में डालने का काम करना चाहती है, जबकि एसवाईएल नहर के निर्माण से दक्षिण हरियाणा को बड़ा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि एसवाईएल नहर का पानी दक्षिण हरियाणा के लोगों को दिलवाने के लिए इनेलो आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। इसी कड़ी में आगामी 7 मार्च को दिल्ली में आयोजित रैली के माध्यम से शंखनाद किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार पर चौतरफा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और इस सरकार के मंत्री व विधायक चौकी व थानों से वसूली करने में लगे है, उन्हें जनहित से कुछ लेना-देना नहीं है। यही कारण है कि आज हरियाणा की छवि देश में आपराधिक प्रदेश के रुप में जानी जाने लगी है। श्री चौटाला आज पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव छांयसा में इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य रुपचंद लाम्बा द्वारा जनसभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। जनसभा में पहुंचने पर रुपचंद लाम्बा व गांव की मौजिज सरदारी ने श्री चौटाला का क्षेत्र की ओर से सम्मानरुपी पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया। लोगों को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से तीन वादे किए थे, जिनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ है ना तो लेागों के खातों में 15 लाख रूपये ही आए और ना ही स्वामी नाथन आयोग की रिर्पोट को लागू किया गया और न ही लोगों के अच्छे दिन आए।

उन्होंने कहा कि अनुभवहीन नेतृत्व के चलते आज हरियाणा की दशा और दिशा दोनों ही बदल गई है। हालात इतने खराब है कि प्रदेश का कोई ऐसा कौना नहीं, जहां अपराधों का ग्राफ न बढ़ रहा हो। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की बात करने वाली भाजपा की कलई जनता के सामने खुल चुकी है, आज बेटियों को घर से निकलना भी दूभर हो गया है। रास्ते में चल रही लड़कियों को सरेआम उठाकर उनके साथ बलात्कार जैसे घिनौने अपराध किए जा रहे है और अपराधी बेखौफ घूम रहे है। हत्या, डकैती, लूटपाट व राहजनी, चोरी की घटनाएं आम बात होकर रह गई है। इस अवसर पर जनसभा के आयोजक रुपचंद लाम्बा ने अभय चौटाला को विश्वास दिलाते हुए कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र की जनता भाजपा सरकार के जुमलों से तंग आ चुकी है और इनेलो पार्टी की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है और 7 मार्च को दिल्ली में आयोजित रैली में क्षेत्र की जनता भारी संख्या में शिरकत करके इसे कामयाब बनाने का काम करेगी। इस अवसर पर पूर्व डिप्टी स्पीकर चौ. गोपीचंद गहलोत, इनेलो जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौहान, पूर्व विधायक राजेंद्र बीसला, युवा इनेलो के प्रदेश महासचिव अजय भड़ाना, पृथला इनेलो हल्का अध्यक्ष रामजीत भाटी, प्रभारी रामकुमार सैनी, सचिन कौशिक, ललित बंसल, युवा जिलाध्यक्ष अरविंद भारद्वाज, रणवीर चौधरी, शशिबाला तेवतिया, पवन रावत, जगजीत कौर, प्रेम सिंह धनखड़, देवेंद्र तेवतिया, दुर्गपाल रावत, घासीराम भड़ाना सहित अनेकों इनेलो नेता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here