सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर 1 बी ब्लॉक में सप्तजोड़ों के द्वारा माता रानी की जोत की गई प्रज्वलित

0
460
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 22 मार्च : चैत्र नवरात्रों के पावन अवसर पर सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर एन.एच.1 में नवरात्र मेला कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री राकेश दीवान ने शिरकत की, जबकि श्री कमल अरोड़ा की गरिमामयी उपस्थिति इस मौके पर मौजूद रही। कार्यक्रम की शुरूआत मां शैलपुत्री की पूजा एवं ज्योति प्रचंड के साथ की गई। इसके बाद नवरात्र कथा सुनाई गई और तत्पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पावन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान पूर्व महापौर श्री अशोक अरोड़ा जी ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री राकेश दीवान, कमल अरोड़ा, विपिन कुमार, राकेश पंडित, संजय रतड़ा, राकेश वधवा व श्री भारत अरोड़ा ने अपने कर कमलों द्वारा माता रानी की ज्योत प्रचंड की और माता के चरणों में शीश झुकाया। उन्होंने माता रानी का गुणगान करते हुए कहा कि आज से हिन्दू नववर्ष विक्रमी संवत 2080 एवं नवरात्रों की शुरूआत है। हिन्दू धर्म में इसे पवित्र त्यौहार माना जाता है और नववर्ष की शुरूआत होती है। उन्होंने नववर्ष में सभी के जीवन में शांति एवं समृद्धि की कामना की। नवरात्रि पर्व का पहला दिन जहां मां शैलपुत्री की पूजा से शुरू होता है, वहीं समाप्ति भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी के दिन होती है। देशभर में बड़े ही धूमधाम से यह त्योहार मनाया जाता है। नवरात्रि के इन नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म के अनुसार कुछ लोग मां दुर्गा की मूर्तियां अपने घरों में स्थापित करते हैं तो कुछ देवी दुर्गा के इन पूरे 9 दिनों का उपवास रखते हैं। नवरात्रि शुरू होते ही लोग एक-दूसरे को मैसेज के जरिए बधाइयां देनी शुरू कर देते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के सुंदर आयोजन के लिए सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान एवं समस्त कार्यकारिणी को बधाई दी। इस अवसर पर जानकारी देते हुए पूर्व महापौर एवं मंदिर के प्रधान अशोक अरोड़ा ने बताया कि नवरात्रों में पूरे 9 दिन मंदिर परिसर में प्रात: 8 से 9 बजे तक नवरात्रि कथा का वाचन होगा तथा शाम को 7:00 बजे से 9:15 बजे तक माता रानी की चौकी और उसके पश्चात प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसलिए अधिक से अधिक श्रद्धालू मंदिर में आकर माता रानी के चरणों में शीश झुकाएं और कथा का आनंद लें।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here