वर्चूअल बैठक में भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने दी आगामी कार्यक्रमों की जानकारी

0
1368
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 June 2021 : भारतीय जनता पार्टी ज़िला फ़रीदाबाद के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने ज़िला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों के साथ एक वर्चूअल बैठक की I इस बैठक में पूर्व प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी भारतीय जनता पार्टी फ़रीदाबाद के प्रभारी सत्यप्रकाश ज़रावता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। पूर्व प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी और भारतीय जनता पार्टी फ़रीदाबाद के प्रभारी पटौदी से विधायक सत्यप्रकाश ज़रावता ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और कोरोना महामारी के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा जन सेवा कार्यों के लिए उनकी प्रशंसा की।

बैठक के दौरान ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी I योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 जून को भारतीय जनता पार्टी फ़रीदाबाद के पदाधिकारी मंडल स्तर पर योग दिवस मनाएँगीं। हर मंडल में लोगों 1 घंटे का योग का कार्यक्रम किसी भी पार्क या अन्य सार्वजनिक स्थल पर किया जाएगा। 23 जून को जन संघ के संस्थापक आदरणीय श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को मंडल स्तर पर मनाया जाएगा और 6 जुलाई को उनके जन्म दिवस को मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। आदरणीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने धारा 370 को समाप्त करने और जम्मू कश्मीर के सम्पूर्ण विलय के लिए लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों को आहुति दी। उनके जन्म दिवस और बलिदान दिवस पर गोष्ठीयो का आयोजन किया जाएगा। 23 जून और 6 जुलाई के बीच कार्यकर्ताओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए हर बूथ पर कम से कम पाँच पाँच पौधों का रोपण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में जल संरक्षण के लिए मंडल स्तर पर तालाबों की सफ़ाई की जाएगी ताकि तालाब में साफ़ और स्वच्छ जल रहे और उनके आस पास पौधारोपण किया जाएगा।

25 जून को कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र की हत्या करके लगाए गए आपातकाल के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता काला दिवस मनाएँगे।

27 जून को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को हर बूथ पर कार्यकर्ताओं द्वारा सुना जाएगा। 21 जून से देश में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी व्यक्तियों के लिए फ़्री वैक्सिनेशन की घोषणा की है उसके तहत जगह जगह कार्यकर्ताओं द्वारा टीकाकरण शिविर आयोजित करके टीकाकरण करवाया जाएगा। भविष्य में कोरोना महामारी से बचाव के लिए एवं सामाजिक कार्य करने के लिए प्रत्येक गांव एवं वार्ड में दो युवा और दो महिला तैयार किए जाएँगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन के द्वारा प्रदेश और ज़िला स्तर पर कार्यकर्ताओं के लिए वर्चूअल प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जाएँगे।
इस वर्चूअल बैठक में ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल आर. एन सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष अनिल नागर, बिजेंद्र नेहरा, पंकज रामपाल, संजीव भाटी ज़िला सचिव पुनीता झा, सुनीता भगेल, मुकेश अग्रवाल, भारती भाकुनि ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, आई टी व सोशल मीडिया ज़िला संयोजक अमित मिश्रा, कोषाध्यक्ष राजन मूथरेज़ा मोर्चों के ज़िला अध्यक्ष, मंडलों के अध्यक्ष, मीडिया और सोशल मीडिया के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here