Faridabad News : ग्रीन वैली में आज लड़की को लेकर हुए एक मसले पर दो गुटों के बीच एक पंचायत चल रहीं थी पर पंचायत में मसला सुलझने के बजाए झगडे का रूप ले लिया। इसमें आरोपी पक्ष के लोगों ने जोश में आकर पीड़ित पक्षों के ऊपर जमकर गोलियां चलाई और उनकी कई गाड़ियों में जबरदस्त तोड़फोड़ कर दी। इस मामले में सूरजकुंड थाना प्रभारी विशाल कुमार का कहना हैं कि अभी आरोपी पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा हैं। खबर हैं कि पीड़ित पक्ष ने एक शिकायत अनखीर पुलिस चौकी में बीते 29 मई को दी थी, जिसमें कहा गया था कि अर्जुन ठाकुर नामक लड़के ने उसकी लड़की की एक रेस्टोरेंट में गलत नियत से वीडियो बना ली और व्हाट्सअप पर वायरल कर दिया। लड़की थर्ड ईयर की छात्रा हैं और फरीदाबाद के ही एक इंजीनियरिंग कॉलेज में अपनी पढाई कर रहीं हैं।
अनखीर पुलिस चौकी इंचार्ज की माने तो उनकी शिकायत पर जांच की जा रहीं थी, आज जांच के बाद उन्होनें सूरजकुंड थाने में भारतीय दंड सहिंता की धारा आईटी एक्ट व 509 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। खबर हैं कि इस मसले पर आज दोनों पक्षों के बीच ग्रीन वैली के एक स्थान पर पंचायत चल रही थी पर इस पंचायत में मसला सुलझने के बजाए झगडे का रूप ले लिया। मालूम हुआ हैं कि आरोपी पक्ष के लोगों ने सतपाल गैंग के गुंडों को लेकर वहां पहुंचे हुए थे जैसे मामला उलझा तो उन गुंडों ने अपना खेल शुरू कर दिया। लोगों के मुताबिक पीड़ित पक्ष के निवास पर बहुत ही बुरी तरह से तोड़ फोड़ की गई हैं और बदमाशों ने जमकर गोलियां चलाई हैं और उनकी गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की हैं। सूरजकुंड थाना प्रभारी विशाल कुमार की माने तो सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा हैं। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि पीड़ित पक्ष का आरोप हैं कि बदमाशों ने जम कर गोलियां चलाई हैं और उनकी गाड़ियों को तोड़ दी है इस वक़्त किसी भी शख्स को गोली लगने की खबर नहीं हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस अपनी कार्रवाई को गति देने में लगी थी।