भीषण गर्मी को देखते हुए श्री खांडल विप्र सभा ने बीके चौक पर राहगीरों को शीतल जल पिलाने का आयोजन किया

0
1268
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : फरीदाबाद श्री खांडल विप्र सभा (रजि) ने भीषण गर्मी को देखते हुए मीठे पानी की छबील का आयोजन बीके चौक एनआईटी फरीदाबाद में किया।
अध्यक्ष श्री मधुसूदन माटोलिया ने बताया कि इतनी गर्मी पड़ रही है अगर सामाजिक संस्थाएं रोज कहीं ना कहीं पर मीठे पानी की छबील का आयोजन करे तो बहुत ही सुंदर कार्य होगा ।राहगीरों को स्वच्छ पानी पीने को मिलेगा और यह बहुत पुण्य का कार्य होगा।
युवा अध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने बताया कि  सारा आयोजन बहुत अच्छे तरीके से किया गया ,जिसमे शुद्ध आरो के पानी के अंदर दूध, शरबत, बर्फ से उसे शीतल कर लोगों को वितरित किया गया। हमने  पर्यावरण का संदेश देते हुए प्लास्टिक के गिलास में पानी पिलाया जो दुबारा से धोकर यूज किए जा सकें  । जिससे शहर में गंदगी ना हो ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने श्री खांडल विप्र सभा रजि  के अध्यक्ष मधुसूदन माटोलिया, युवा अध्यक्ष विमल खंडेलवाल कार्यक्रम के संयोजक आनंद रिणवा, विपिन, पीपलवा सुमित नवहाल, दीपक डिडवानिया और मौके पर समाज के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, कमल रिणवा, अश्विनी पीपलवा,राजेश शर्मा, हरिराम शर्मा, देवकरण पीपलवा, संपत पीपलवा, पुरुषोत्तम बिलवाल,धर्मेन्द्र, कमल किशोर  सेवदा, नरेंद्र चोटिया, संपत रिणवा, मोहित खंडेलवाल,उमा शंकर पीपलवा,चंद्र प्रकाश शर्मा,विशाल  जोशी, रामअवतार माटोलिया, नरेश डीडवानिया राजेश शर्मा ,उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here