February 22, 2025

फरीदाबाद ओल्ड रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर एक्सेलेटर का उद्घाटन

0
789
Spread the love

Faridabad News, 26 Feb 2019 : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार कृष्ण पाल गुर्जर ने मंगलवार को लगभग सवा पांच करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। कृष्ण पाल गुर्जर ने आज फरीदाबाद ओल्ड रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर 1 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से तैयार हुए एक्सेलेटर का उद्घाटन किया और 6 मीटर चौड़े द्वितीय पैदल पुल का शिलान्यास किया जो लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से आगामी 8 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फरीदाबाद स्टेशन पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए एक्सीलेटर बनाया गया है, इससे यात्रियों को खासकर महिलाओं व बुजुर्गों के लिए बहुत फायदा होगा, क्योंकि वह अब तक सीढ़ियों से चलने में दिक्कत महसूस करते थे। उन्होंने कहा कि 6 मीटर चौड़े द्वितीय फुट ओवर ब्रिज से यात्रियों को एक प्लेटफार्म से अन्य प्लेटफार्म पर आने जाने में आसानी होगी और फुट ओवर ब्रिज से ज्यादा भीड़-भाड़ से भी बचा जा सकेगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे हमारे लिए यातायात का सबसे बड़ा सुगम व सस्ता साधन है, उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्षों में रेलवे ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं चाहे उसमें रेलवे लाइनों का तेज गति से जाल बिछाना, नई रेल सेवा सुरू हो, पिछले 5 सालों में रेल की गति भी बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि मथुरा से कुरुक्षेत्र चलने वाली गीता जयंती रेल की होड़ल रोकने की लोगों की काफी पुरानी मांग को भी पूरा कर दिया गया है और आगामी 28 तारीख को रात्रि 8:30 बजे गीता जयंती ट्रेन होडल में रुकना शुरू हो जाएगी।

इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली राजीव धनकड़, एमके कामरा, स्वदेश कुमार के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, अश्विनी त्रिखा भाजपा के मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह सहित रेलवे के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *