आश्रम कंत दर्शन दरबार में धर्मार्थ औषधालय का उद्घाटन

0
2763
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 Dec 2018 : सेक्टर 46 स्थित आश्रम कंत दर्शन दरबार में महाराज दर्शन दास धर्मार्थ औषधालय का उद्घाटन गुरु महाराज घसीटाराम कंत जी की असीम कृपा से बाबा धर्मदास द्वारा किया गया। इस औषधालय की मुख्य सेवाओं के अंतर्गत होम्योपैथी, एक्यूप्रेशर, सुजोक थेरेपी उपलब्ध होगी। बाबा धर्मदास ने बताया कि यह सेवाएं जनसाधारण को बहुत ही कम कीमत में दवाइयों के साथ उपलब्ध होगी। होम्योपैथिक डॉक्टर धीमन एक्यूप्रेशर व सुजोक थेरेपिस्ट डॉक्टर दास विमला व बाबा गुरु दित्ता मल भी अन्य अनुयायियों के साथ इस मौके पर उपस्थित थे। आश्रम के प्रधान और उपप्रधान दास चंद्र मोहन व दास चरणजीत सिंह चन्नी ने बताया कि गुरु महाराज सीताराम कंत जी का कहना है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ समाज का निर्माण करता है और हमें भगवान के इस शरीर रूपी मंदिर को हष्ट पुष्ट रखना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here