Faridabad News, 01 Dec 2018 : हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन एवं विधायक पुन्हाना रहीशा खान ने किया जिला कार्यालय का उद्घाटन। इस अवसर पर सीईओ वक्फ बोर्ड डा. हनीफ कुरैशी विशेष रुप से मौजूद रहे। रहीशा खान ने कहा कि हरियाणा वक्फ बोर्ड अल्पसंख्य समुदाय के उत्थान के लिए अनेक कार्य कर रहा है, ताकि अल्पसंख्यक समुदाय शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति कर सके। हाल ही में पुन्हाना में कोचिंग सेंटर की शुरुआत इस दिशा में एक बेहतरीन कदम है। इससे पूर्व भी नूंह में मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज जहां पर छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है एक बेहतरीन संस्थान है। उन्हांने कहा कि मेवात में लडकियों को शिक्षित करने की दिशा में भी वक्फ बोर्ड कार्य कर रहा है और लड़कियों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था की गई है। विधायक रहीशा खान ने कहा कि उनका उद्देश्य है प्रदेश के सभी जिलों में जिला कार्यालय खोले जाएं और इसके लिए वो प्रयासरत हैं। मेवात के पिछडेपन के लिए उन्हांने पुरानी सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने मेवात क विकास के लिए दिल खोलकर पैसा दिया है। मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज में फीस 70 हजार से घटाकर 39 हजार कर दी गई है जबकि लड़कियों के लिए 19 हजार कर दी गई है, जोकि हरियाणा सरकार का एतिहासिक कदम है। उन्होंने बताया कि पुन्हाना में भाजपा के 4 साल के कार्यकाल में 400 किलोमीटर सड़कों का जाल बिछाया गया है। इस मौके पर शाहनवाज, तसव्वुर आजाद सम्पदा अधिकारी, नसीम रेंट कलैक्टर, मोहम्मद बिलाल सदस्य हरियाणा वक्फ बोर्ड आदि मौजूद थे।