जिला युवा संसद महोत्सव का शुभारंभ

0
956
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 Dec 2020 : फरीदाबाद नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला युवा संसद महोत्सव का शुभारंभ आज नेहरू युवा केंद्र के मुख्यालय पर प्रारंभ हुआ| प्रो एम.पी सिंह, सौरभ भारद्वाज, आनंद सिंह, प्रो एस.पी सिंह,  सम्भोले वर्मा एवं जिला युवा अधिकारी रविंद्र मोहन की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का वर्चुअल मोड़ द्वारा शुभारंभ हुआ| यह कार्यक्रम दिनांक-28.12.2020 से शुरू हो कर 29.12.2020 तक वेबिनर द्वारा आयोजित होगी| दिनांक 29.12.2020 को सोनीपत, फरीदाबाद एवं पलवल के युवा भाग लेंगे| जिला युवा अधिकारी श्री रविंद्र मोहन के संयोजन में यह कार्यक्रम हुआ| इस कार्यक्रम में प्रत्येक जिले से 2 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा| आज के कार्यक्रम में भिवानी और रोहतक के प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे| प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की प्रशंसा की| शिक्षा नीति 2020 की प्रशंसा करते हुए प्रतिभागियों ने कहा कि नई शिक्षा नीति में उन्हें आशा की एक किरण दिखाई दे रही है| जीरो बजट की खेती के भी लोगों ने सराहना की| नए परिदृश्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर भी युवाओं ने अपने विचार रखे| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव युवाओं पर साफ साफ दिखाई दे रहा था|

इस कार्यक्रम के आयोजन में नेहरू युवा केंद्र से सुश्री करिश्मा श्री केशव देव लवकेश विजयपाल एवं महिमा की भूमिका सराहनीय रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here