सेवा भारती द्वारा सूरदास कालोनी तिलपत में निशुल्क सिलाई कढाई केंद्र का उद्घाटन

0
1283
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सेवा भारती द्वारा ओम शक्ति मंदिर सूरदास कालोनी पल्ला प्रांगण में सिलाई कढाई केंद्र का शुभारम्भ किया गया। प्रखर समाज सेवी बाबा रामकेवल एवं विभाग प्रमुख विजय प्रसाद गुप्ता ने केंद्र का उद्घाटन किया। इस केंद्र में महिलाओं एवं बालिकाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सेवा भारती बालाजी शाखा तिलपत नगर द्वारा ओम शक्ति मंदिर में शुरू हुए सिलाई कढाई प्रशिक्षण केंद्र मेें आसपास की महिलाओं एवं बालिकाओं को 6 महिने के प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र दिए जाएंगें। केंद्र का उदे्श्य महिला को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। इस अवसर पर प्रखर समाजसेवी बाबा रामकेवल, सहविभाग प्रमुख शिवकुमार, प्रांत सहसत्संग प्रमुख मदन, प्रभात कुमार झा, नगर सेवा प्रमुख कमल बिहारी, महेंद्र, सचिन कुमार सिंह, प्रबोध चंद्र, रितेश, सोमप्रकाश, शिवाजी, गोविंद राय, सहविभाग प्रमुख, मोहन लाल शास्त्री, शिक्षिक मीनू झा, सत्यव्रत मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here