February 22, 2025

एसजीएम नगर में श्री बालाजी नर्सिंग होम का उद्घाटन

0
105
Spread the love

Faridabad News, 29 July 2020 : एसजीएम नगर ए ब्लॉक में श्री बालाजी नर्सिंग होम का विधिवत रूप से उद्घाटन स्थानीय पार्षद विकास भारद्वाज ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उनके साथ एस पी सिंह, ओमप्रकाश, डॉ. देव, कपिल, मनोज आदि मौजूद रहे। श्री भारद्वाज ने कहा कि आज के दौर में स्वास्थ्य सुविधाओं की बहुत ज्यादा जरूरत है। जब हमें अपने घर के नजदीक ही बेतहरीन मेडिकल सुविधाएं मिलने लगती हैं, तो हमारी काफी समस्याओं का समाधान हो जाता है। मैं आशा करता हूं कि श्री बालाजी नर्सिंग होम सही दिशा में कार्य करते हुए लोगों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध कराएगा। इससे पूर्व अस्पताल प्रबंधन एवं सहयोगी स्टाफ ने विधिवत रूप से हवन यज्ञ कराया और अस्पताल का शुभारंभ किया। अस्पताल के संचालक डॉ. प्रवीण शर्मा जोकि स्वयं जनरल फिजिशियन एवं सर्जन हैं ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि लोगों को बेहतरीन एवं उच्च स्तरीय सुविधाएं कम दामों में उपलब्ध कराई जाएं। अस्पताल में गरीब एवं जरूरतमंदों को नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *