ए पी स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

0
1623
Spread the love
Spread the love

Faridabad News :  ए पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। कबड्डी प्रतियोगिता में 17 स्कूलों ने भाग लिया जिसमें पहले राउंड में ए पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडर्न बी पी स्कूल, फोगाट पब्लिक स्कूल, लोकगीत पब्लिक स्कूल ने सफलता हासिल की।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में 5 स्कूलों ने भाग लिया जिसमें पहले राउंड में अंडर 14 लडक़े जी एम कॉन्वेंट स्कूल, कंचन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अंडर 14 लड़कियों में ए पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रिंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अंडर 16 लडक़ों में प्रिंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अंडर 16 लड़कियों में ए पी कान्वेंट स्कूल विजेता रहे।

खो-खो प्रतियोगिता में कुल 9 स्कूलों ने भाग लिया जिसमें जी एम पी कॉन्वेंट स्कूल व ए पी स्कूल विजेता रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि दीप भाटिया हरियाणा स्पोट्र्स काउंसिल कार्यकारी उपाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि के रुप में अशोक मलिक वल्र्ड मैच्योर कबड्डी फेडरेशन के अंतर्राष्ट्रीय चेयरमैन, भाजपा महिला जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा, सचिन तंवर जनता दल यूनाइटेड प्रदेश अध्यक्ष युवा, संजीव कुशवाहा, ज्योति प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे। आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत स्कूल के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल व डायरेक्टर अमन अग्रवाल ने फूलमाला, पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। प्रतियोगिता का मंच संचालन मोनिका मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से गिरीश शर्मा, नितिन गोयल, जीतू नागर, मिताली गोयल, वीरेंद्र सोलंकी, रेणु विश्वकर्मा, भूपेंद्र आदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here