Faridabad News, 14 April 2020 : कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लॉक डाउन बढ़ाने जाने के फैसले को सही बताते हुए कहा कि जनहित की सुरक्षा के लिए यह बहुत जरूरी था। हमें भी इसमें सहयोग करना होगा और कोरोना के इस चक्र को तोडऩा होगा। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि लॉक डाउन के बढऩे के साथ-साथ ऐसे लोगों की दिक्कतें और ज्यादा बढ़ेंगी, जो गरीब एवं मध्यम वर्ग से संबंध रखते हैं। ऐसे में सरकार को इनकी सहायता के लिए भी प्रयास करने होंगे। उन्होंने शहर के उद्योगपतियों, गुरूद्वारा कमेटियों, मंदिर संस्थानों, सामाजिक संस्थाओं का धन्यवाद अदा किया, जो जनमानस की सेवा के लिए आगे आकर कार्य कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि विजय प्रताप सिंह पिछले 2 सप्ताह से भी अधिक समय से लगातार बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में गरीब, असहाय एवं मजदूरों को राशन बंटवाने का कार्य कर रहे हैं। अभी तक टीम विजय प्रताप 10 हजार परिवारों को सूखा राशन मुहैया करा चुकी है। बुधवार को भी उनकी टीम ने एन.एच.5, 2 एवं 3, एस जी एम नगर, दयाल बाग, लक्कड़पुर, बडख़ल एंक्लेव, नवादा कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी में तकरीबन 1000 लोगों को खाना महैया कराया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां बतरने का आह्वान किया और लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी। टीम विजय प्रताप सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए नियमित रूप से सेवा कार्य कर रही है।