धूमधाम से मनाया स्लम बस्तियों के बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस

0
1663
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : 71 वे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था के आजाद नगर स्थित प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया यह स्वतंत्रता दिवस आजाद नगर ऑटो पिन चंदन नगर आदि स्लम क्षेत्रों से आए हुए बच्चों व महिलाओं के साथ धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर महिलाओं ने बच्चों ने देशभक्ति गानों पर डांस किया व देश के लिए शहीद होने वाले देशभक्तों को याद किया नमन किया इस अवसर पर पूनम सिनसिनवार अध्यक्ष स्त्री शक्ति पहल समिति न बच्चों को संबोधित करते हुए बताया की 15 अगस्त 1947 को हमारे अनगिनत शहीदों की कुर्बानी के बाद हमें आजादी मिली उन शहीदों ने बिना किसी लोभ लालच के अपने प्राणों की आहुति भारत माता को आजाद कराने के लिए दी हमें उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए और उनकी शहादत को सदैव अपने हृदय में रखना चाहिए और देश में मेरा मानना है कि इन गरीबों को मजलूम मजदूरों को भी इस गरीबी से आजादी मिलनी चाहिए तभी हम सब लोग खुशहाल रहेंगे ऐसा मेरा मानना है लोगों को शिक्षा से जोड़ने की मुहिम चलानी होगी महिलाओं के लिए रोजगार के और भी अवसर बनाने होंगे महिलाओं को 50 परसेंट आरक्षण देना चाहिए ताकि महिलाएं और स्वतंत्रता के साथ देश की तरक्की में सहभागी बन सके इससे हमारा समाज और भी तरक्की करेगा जब महिलाएं सशक्त होंगी तो हमारा देश भी सशक्त होगा उन्होंने सभी बच्चों को महिलाओं को 71 वे आजादी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी इस अवसर पर समाज से आए हुए श्रीमती संगीता राय श्रीमती सुनीता गौतम कुमारी पूनम कुमारी रोशनी कुमारी वर्षा कुमारी ज्योति श्रीमती रेनू कुमारी पूजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here