फरीदाबाद, 28 जुलाई। 15 अगस्त को खेल परिसर सेक्टर-12 में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह निष्ठा व ईमानदारी से करें ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह को पूर्ण गरिमा पूर्ण ढंग के साथ मनाया जा सके। यह बात उपायुक्त यशपाल ने आज यहां सेक्टर -12 स्थित सभागार कक्ष में स्वंत्रता दिवस समारोह के सम्बंध में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को इस बारे आवश्यक दिशा -निर्देश देते हुए कही। उपायुक्त ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस बार समरोह के आयोजन के दौरान सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतो का विशेष ध्यान रखा जाए । उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी अपने से जुड़े कार्य दायित्वो का निर्वाह उन्हें बताए गए निर्देशों के अनुसार समय रहते पूरा करें ताकि इस संबंध में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े । उन्होंने समारोह मे समुचित बिजली, पेयजल जलापूर्ति ,बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए ड्रेनेज सिस्टम, प्रांगण के
साफ-सफाई, परेड रिहर्सल, माइक सर्विस, सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि आगामी 5 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिर्हसल शुरू की जाएगी, 10, 11, 12 को परेड की रिहर्सल और 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल रखी गई है। मीटिंग में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान, एसीपी आदर्शदीप सिंह, आरटीए जितेंद्र अहलावत सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।