Faridabad News, 14 Aug 2019 : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व 14 अगस्त को सेक्टर-105 स्थित सरस्वती ग्लोबल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बडी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के नन्हे-मुन्हे छात्रों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय चेयरमैंन वाई.के.माहेश्वरी व प्रधानाचार्या सुषमा सैनी ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। चेयरमैंन वाई.के.माहेश्वरी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ना जाने कितने शूरवीरों ने स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहूति दी जब जाकर हमें आजादी मिली थी। तभी से देश में 15 अगस्त को आजादी का पर्व बडी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। लेकिन इस बार का स्वतंत्रता दिवस का खास बताते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35 ए हटाकर देश की जनता की खुशी को दोगुनी कर दिया है। इसके लिए सरस्वती परिवार प्रधानमंत्री का कोटि-कोटि धन्यवाद करता है। श्री माहेश्वरी ने छात्रों,अभिभावकों व स्टाफ सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन की शुभकामना दी।