Faridabad News : 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने सैक्टर-9 स्थित कार्यालय के सामने वाले पार्क में पूर्व विधायक आनन्द कौशिक के भाई व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं झज्जर कांग्रेस के प्रभारी बलजीत कौशिक ने राष्ट्रगान के साथ झंडा फहराया। इस अवसर पर फरीदाबाद के वरिष्ट कांग्रेस कार्यकर्ता व सैकड़ो पदाधिकारीगण विशेष रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने कहा कि 72वें स्वतंत्रता दिवस भारत के इतिहास मे एक स्वर्णिम दिन है। आज का दिन प्रत्येक भारतवासी के लिए काफी महत्व रखता है। आज के दिन देश आज़ाद हुआ था।आज हम जिस आज़ादी की 72वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहें हैं यह उन शहीदों की कुबार्नी है जो अपने पीछे रोते बिलखते परिवार को छोड़ कर देश के आज़ादी के लिए दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि 200 साल की गुलामी के बाद हम आजाद हुए थे। भारत माता के वीर सपूतों ने अपने बलिदान से आज ही के दिन सन् 1947 में आजादी की इबारत लिखी थी जिसकी खुशबू युगोें-युगों तक हिन्दुस्तान की माटी से आती रहेगी। आजादी की इस लड़ाई में प्राण न्यौछावर करने वाले शूरवीरों व सरहदों पर देश के लिए शहादत देने वाले जवानों की कुर्बानी सदैव याद रहेगी। महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, रामप्रसाद बिस्मिल, आश्फाक उल्ला खा, शहीद भगत सिंह, राजगुरू, चन्द्रशेखर आजाद सरीखे सभी देशभक्तों व बलिदानियों को हमारा जनमानस कभी नहीं भुला सकता।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, गोल्डी बरेजा प्रधान सैक्टर-7ए हाऊंसिग बोर्ड, के सी शर्मा , अजय बहल प्रधान सैक्टर-7 डा. सौरभ शर्मा, देविंद्र दीक्षित, रेनू चौहान, एस रहमान, राहुल नागर, बेदी प्रधान, योगेश तंवर, आर एस गौड़, मधु सिंह, लाडो देवी, पम्मी, सुनीता फागना, आर पी नागपाल, आर पी बत्रा, जीवन सैनी, ओमप्रकाश सैनी, सुरेश बेनीवाल, तरुण अग्रवाल, राजेश प्रधान सैक्टर-7बी स्वेन्दर कुमार, भागवत मंगला, विवेक गुप्ता, इरफ़ान खान, हरि लाल, महेर चंद, सरला देवी, राजेंद्र गुजर, राम कुमार, हरजीत, राजेंद्र, ठाकुर अमर सिंह, सुभाष कुमार , अशोक, कलुवा प्रधान, जमुना देवी, रविंद्र यादव, जगदीश प्रधान, चौ महेंद्र , एम गोयल, विक्रम गोस्वाल, रणधीर प्रधान, विकास प्रधान, महेंद्र यादव, रतन सिंह, आशीष शर्मा, ओमबीर खेड़ी, सीमा सिंह, अनिल कुमार, हरि लाल प्रधान, देवी लाल, रविश शर्मा, विक्रम पोसवाल, राजेश रावत, बीरपाल चौधरी, बी के सैनी, एस के शर्मा, नारायण प्रधान अर्जुन तंवर मौजूद थे।