February 21, 2025

निर्दलीय प्रत्याशी चन्दर भाटिया को मिली जबरदस्त कामयाबी, एक अन्य निर्दलीय ने किया समर्थन का ऐलान

0
9658
Spread the love

Faridabad News, 14 Oct 2019 : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय पूर्व विधायक चन्दर भाटिया को आज उस समय भारी सफलता मिली जब एक अन्य निर्दलीय उम्मदीवार जयप्रकाश सोलंकी ने उनके निवास पर आकर अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया। निर्दलीय उम्मीदवार उम्मीदवार जयप्रकाश द्वारा किए गए इस समर्थन से चन्दर भाटिया की ताकत में अभूतपूर्व वृद्वि हुई और इससे एनआईटी विधानसभा के लोग उनकी जीत पक्की मानकर चल रहे है। इस मौके पर निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश सोलंकी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में चन्दर भाटिया को चंडीगढ़ पहुंचाने का का वादा किया और कहा कि एनआईडी के सभी निर्दलीय उम्मीदवारों से मेरी अपील है कि चंद्र भाटिया जी को अपना समर्थन दें ताकि वह कांग्रेस और भ्रष्टाचारी विचारधारा के लोगों से हटकर चंद्र भाटिया को विजय बनाएं। इस अवसर पर चन्दर भाटिया ने जयप्रकाश सोलंकी को उन्हें समर्थन देने पर दिल की गहराईयों से आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह चुनाव जनता को उनके हक दिलाने और उन्हें न्याय दिलाने का चुनाव है। उन्होनें कहा कि पूरे पांच वर्ष जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने वालों को सबक सिखाने वाले समय आ गया है। चन्दर भाटिया ने कहा कि यदि वह विधायक बने तो लोगों के इस प्यार को सूत समेत चुकाएगें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *