Faridabad News, 30 July 2019 : भारत विकास परिषद्, फरीदाबाद शाखा द्वारा तीज महोत्सव कार्यक्रम अग्रवाल सेवा सदन सेक्टर-11 में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में परिषद् के 95 प्रतिशत परिवारों ने भागीदारी दी। यह कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् परिवार की महिला शक्ति एवं बच्चों ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों एवं आगन्तुकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती सोनल गोयल प्रशासक हुडडा फरीदाबाद, परम सानिध्य महापौर सुमन बाला,विशिष्ट अतिथि शशी अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह की अध्यक्षता श्रीमति मीना अग्रवाल द्वारा की गई।
भारत विकास परिषद सोशल वैल्फेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर द्वारा तैयार किये गए सामान जैसे राखी, बन्दनवार,, फाईल कवर, शगुन लिफाफे, डिब्बे, पेन्सिल बॉक्स इत्यादि का स्टॉल लगाया गया जो बहुत ही सरायनीय रहा। इस अवसर पर श्रीमति सोनल गोयल ने सभी को तीज पर्व की शुभकामनाएं देतु हुए कहा कि यह पर्व सभी के घरो में खुशियां भर दे। उन्होनें कहा कि स्वच्छ भारत अभियान और बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं को जन आंदोलन बनना चाहिए। इस मौके पर बच्चों ने जल बचाओ पर नाटिका प्रस्तुत कर जल सरक्षंण का संदेश दिया। इसके अलावा अवि सर्राफ,टापुर मित्तल,अवंतिका,धारणा आर्य,शैली,अदिति और जहानवी ने भी शानदार प्रस्तुति देकर लोगों का मन जीत लिया। इस अवसर पर श्रीमति रेनू गर्ग श्रीमति कमलेश माहेश्वरी, श्रीमति कमला मित्तल, श्रीमति ऊषा टिबड़ेवाल, सरिता गर्ग, सीमा सरार्फ, कविता अग्रवाल, निशा अग्रवाल, अलका गोयल, रेनू अग्रवाल, संतोष गर्ग, डॉ.मुक्ता गुप्ता, संतोष गुप्ता व आरती अग्रवाल सहित कई महिलाएं उपस्थित थी