Faridabad News, 21 May 2020 : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 31वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर श्री श्री 1008 सिद्ध बाबा हृदय राम कुंड के महंत राजेन्द्र दास बाबा ने बाबा हृदय गौसाला मे पहुँच कर देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं, महंत बाबा राजेन्द्र दास ने याद कर बताया कि एक बार राजीव गांधी जी फरीदाबाद के दशहरा ग्राउंड मे आए और मुझे नाम लेकर बुलाया गले लगाया और मुझे मान सम्मान दिया। राजीव गांधी एक दूरदर्शी नेता थे जिनकी नीतियों ने आधुनिक भारत को आकार देने में मदद की। सुई से लेकर जहाज सब राजीव गांधी की देन है वह एक दयालु इंसान थे और देश के लिए एक अद्भुत नेता, जिन्होने हमें क्षमा और सहानुभूति का महत्व सिखाया। देश को उनकी बहुत याद आती है।और जो भी इंसान देश के लिए, सर्वसमाज के लिए व सभी धर्मों के लिए अच्छे काम करेगा या सभी को जोड़ने की बात करेगा मैं उसका मान सम्मान करूँगा।
वही इस मौके पर मुजेसर गॉव वार्ड न०-दो से चुनाव लड़ रहे सन्नी बादल ने बताया कि देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस तीन-चौथाई सीटें जीतने में कामयाब रही थी। उस समय कांग्रेस ने 533 में से पार्टी ने 414 सीटें जीतीं। राजीव जब प्रधानमंत्री बने, तब उनकी उम्र महज 40 साल थी। वे देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल में स्कूलों में कंप्यूटर लगाने की व्यापक योजना बनाई। जवाहर नवोदय विद्यालय स्थापित किए। गांव-गांव तक टेलीफोन पहुंचाने के लिए PCO कार्यक्रम शुरू किया। और मुख्य रूप से मुजेसर गॉव के नम्बरदार योगेश गहलोत व गौसाला के प्रधान घनसी जाखड़ ने कहा आत्मघाती बम धमाके में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 में एक आत्मघाती बम धमाके में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। उन्होंने अपने कार्यकाल में श्रीलंका में शांति सेना भेजी थी, जिससे तमिल विद्रोही संगठन लिट्टे (लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम) उनसे नाराज चल रहा था। 1991 में जब लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार करने राजीव गांधी चेन्नई के पास श्रीपेरम्बदूर गए तो वहां लिट्टे ने राजीव पर आत्मघाती हमला करवाया। इस मौके पर ऋषि गोदारा, रणवीर लाम्बा, नीले, सोमबीर, बबलू गोदारा मौजूद रहे