इंडियन बैंक ने आयोजित किया आई बी कामधेनु कासा अभियान

0
1982
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 11 Jan 2019 : इंडिया बैंक द्वारा आज आई बी कामधेनु कासा अभियान की शुरूआत सेक्टर 86 फरीदाबाद शाखा से अचंल प्रबंधक एवं उप महाप्रबंधक सविता रानी गुप्ता द्वारा किया गया।  जिसमें सविता रानी गुप्ता (अंचलिक प्रबंधक), विपणन अधिकारी अनुज सिंह तोमर एवं इंण्डियन बैक की सभी शाखा प्रबंधकों (फरीदाबाद) कलस्टर ने हिस्सा लिया।
इस अभियान के के चलते एक सभा का भी आयोजन किया गया जिसें सम्बोधित करते हुए श्रीमती सविता रानी गुप्ता ने इंण्डियन बैंक के सभी प्रोडक्टस कि विस्तृत जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बचत खाता, चालू खाता एवं सावधि जमा आदि के साथ साथ डिजिटल प्रोडक्टस एवं बैंकिंग की जानकारी दी। जिसमें उन्होंने व्यापारियों के लिए पोस मशीन के बारे में बताया गया जो कि इण्डियन बैक द्वारा अपने नये ग्राहको को शून्य मासिक किराये पे दी जा रही है। इसके साथ श्रीमती गुप्ता ने अपने गृह एवं वाहन ऋण पर फेस्टिवल ऑफर के बारे में भी अवगत कराया। जिसके अंतर्गत गृह एवं वाहन ऋण शुन्य प्रोससींग शुल्क के साथ निम्रतम ब्याज दर पर दिया जा रहा है।
इस अवसर पर उपस्थितजनों ने श्रीमती सविता रानी गुप्ता का आभार जताया और उनके द्वारा दी गयी जानकारी को अधिक लोगो तकि पहुंचाने का आशवासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here