Faridabad News, 04 April 2020 : इंडियन बैंक के जोनल मैनेजर एनके शर्मा के अथक प्रयासों से सेक्टर-37 की बैंक शाखा द्वारा सेक्टर-37 में एटीएम वैन द्वारा लोगों को उनके घर द्वार पर एटीएम की सुविधा प्रदान की। इस दौरान उपभोक्ताओं ने एटीएम द्वारा अपने खातों से अपनी जरूरत के मुताबिक रुपए निकालने की सुविधा का भरपूर लाभ उठाया और इस मुश्किल घड़ी में बैंक द्वारा इस तरह की बेहतरीन सेवा प्रदान करने की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस दौरान लोगों से एक-दूसरे से पर्याप्त दूरी का पूरी तरह से ख्याल रखा। इस मौके पर बैंक मैनेजर अनिल सिंह नेगी, सहायक बैंक मैनेजर राजविन्दर कौर, लोन अधिकारी मांगेराम, सहायक नंदकिशोर तथा लिपिक मधुवन यादव व आशीष लाम्बा विशेष रूप से मौजूद रहे, जिन्होंने जोनल मैनेजर एन के शर्मा के इस बेहतरीन प्रयास की खूब सराहना की।
बैंक मैनेजर अनिल सिंह नेगी ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के खाते के लिए लागू लाकडाउन के चलते लोगों को हो रही आर्थिक परेशानियां को देखते हुए इंडियन बैंक ने एटीएम वैन द्वारा अपने उपभोक्ताओं को उनके घर-द्वार पर पैसे निकालने की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया जिसका उसके उपभोक्ताओं ने बखूबी लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि उनका भविष्य में भी प्रयास होगा वे एटीएम वैन को अधिक से अधिक क्षेत्रों में ले जाएं जिससे क्षेत्र के लोगों को इसका भरपूर फायदा उठाने का मौका मिले सके। वहीं उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील की कि वे लाकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए एक-दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाकर रहें और घरों से बाहर न निकलें, जिससे हम इस कोरोना महामारी से शीघ मुक्ति पा सकें और हमारा जीवन पहले की तरह सामान्य हो सके।