भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने दुकानों के पंजीकरण का शिविर लगाया

0
1201
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 29 July 2019 : भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने लेबर विभाग के सहयोग से जवाहर कॉलोनी, एयरफोर्स रोड पर दुकानदारों के पंजीकरण के लिए शिविर का आयोजन किया। उद्योग व्यापार मंडल कार्यालय में लगाए गए इस शिविर में मंडल के प्रधान राम जुनेजा की अहम भूमिका रही। उन्होंने दुकानदारों को अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि जितने ज्यादा से ज्यादा हो सकें अपनी दुकानों का पंजीकरण कराएं। इसका लाभ दुकानदारों को अवश्य मिलेगा। उन्होंने लेबर विभाग का इसे अच्छा कदम बताया और कहा कि इससे दुकानदारों को लाभ मिलेगा। उनके संस्थान रजिस्टर्ड होने के बाद उन्हें पंजीकरण नंबर मिलेगा और सरकार से अथॉरिटी मिल जाएगी। जिसके चलते कोई भी समस्या एवं संकट के समय उन्हें उचित सहायता मिल सकेगी। इस अवसर पर श्रम विभाग के निरीक्षक रमेश कुमार एवं कपिल ने लोगों को जानकारी दी कि शॉप एक्ट के तहत वो अपनी दुकानों का ऑनलाइन रजिस्टे्रशन भी करवा सकते हैं। शिविर में 50 से अधिक दुकानदारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here