Faridabad News, 16 April 2019 : लोकसभा आम चुनाव-2019 को लेकर चुनाव आयोग की ओर से फरीदाबाद जिले में चुनाव खर्च पर भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी सौरभ डबास एक्सपेंडीचर आब्जर्वर के रूप में नजर रखेंगे। श्री डबास ने मंगलवार को चुनावी खर्च के आंकलन एवं मानिटरिंग को लेकर गठित की गई विभिन्न टीमों से मुलाकात की तथा जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के हिदायतों की अनुपालना चुनाव प्रक्रिया में लगी सभी टीमें गंभीरता से करें। चुनाव आयोग ने चुनाव खर्च को लेकर भी अनेक महत्वपूर्ण हिदायतें जारी की हैं, इन हिदायतों से परें किसी तरह का खर्च होता है तो यह हिदायतों का उल्लघंन होगा। उन्होंने बताया कि लोकसभा में एक प्रत्याशी के चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा सत्तर लाख रुपए निर्धारित की गई है।
एक्सपेंडीचर आब्जर्वर ने कहा कि सभी टीमें इस बात को सुनिश्चित करें कि चुनाव प्रक्रिया में एक्सपेंडीचर में किसी तरह की अनियमितता नजर में आती है तो उनके नोटिस में तुरंत लाए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी इस संदर्भ में औचक निरीक्षण करेंगे। उन्होंने मिनी सचिवालय स्थित खर्च आंकलन टीम, मीडिया मानिटरिंग रूम व फलाइंग स्कवायड टीम के चेक पास्टों का निरीक्षण भी किया।