Faridabad News, 04 Dec 2020 : डी.ए.वी. षताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में बी.एस.सी. प्रथम वर्श के छात्रों के लिए इंडक्षन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सोषल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया गया। कार्यक्रम में कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. सविता भगत ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विज्ञान के छात्रों को निरन्तर अभ्यास की आवष्यकता होती है। उन्हें जीवन में सफलता पाने के लिए कठोर परिश्रम व मेहनत का ही सहारा लेना चाहिए। सफलता का कोई छोटा रास्ता नहीं होता । परिश्रम व लगन द्वारा ही उसे हासिल किया जा सकता हैै। उन्होनें नये छात्रों को कॉलेज के वातावरण में सकारात्मक सोच के साथ व्यवहारिकता का ध्यान रखने की प्रेरणा दी। विभागाध्यक्षिका डॉ. अंकुर अग्रवाल ने सभी छात्रों को विज्ञान विभाग की समस्त गतिविधियों के विशय में बताया। डीन डॉ. प्रिया कपूर ने छात्रों को कॉलेज की गतिविधियों से सम्बन्धित जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन मिस पूजा षर्मा व मिस रिषिता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में विभाग के सभी टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ का सहयोग रहा।