राष्ट्रपति भवन में उद्योगपति एस एस बांगा रूपांतरण: तिहाड़ से हरिद्वार पुस्तक राष्ट्रपति को भेंट करते हुए

0
1270
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सार्क चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जनरल असेंबली मेंबर एस एस बांगा ने अपनी संपादित रूपांतरण: तिहाड़ से हरिद्वार तक पुस्तक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेंट की। यह पुस्तक कैदी सुधार पर लिखी गई है। किस तरह योग, आध्यात्म के जरिए अपने अंदर सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। इस पुस्तक के माध्यम से बताया गया है।

बांगा ने बताया कि राष्ट्रपति ने पुस्तक के उद्देश्य पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इस पुस्तक को पढऩे का भी आश्वासन दिया। बांगा संबध हैल्थ फाउंडेशन और वायॅस ऑफ टोबेको विक्टिम के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल के हिस्सा थे। जिन्होंने राष्ट्रपति से मिलकर तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थाअेां के लिए राष्ट्रीय अभियान चलाने की मांग की। इसका नेतृत्व सीवान बिहार से सांसद ओम प्रकाश यादव ने किया। इस दौरान उद्योगपति बांगा ने औद्योगिक नगरी में तेजी से कैंसर से हो रही मौत से भी राष्ट्रपति को अवगत कराया। शहर में तेजी से जल व वायु प्रदूषण की वजह से जानलेवा बीमारियां पैर पसार रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here