उद्योग मंत्री विपुल गोयल का हथीन की जनता ने किया भव्य स्वागत

0
2288
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : उद्योग मंत्री विपुल गोयल का हथीन पहुंचने पर अग्रवाल सभा और व्यापारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।  किसी व्यापारी ने प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया, किसी ने चाय पर विकास की चर्चा की , तो कहीं शॉल भेंटकर, पगड़ी बाँधकर सम्मानित करने की होड़ दिखाई दी, उद्योग मंत्री विपुल गोयल और बीजेपी के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता का सम्मान करने में हथीन के बाज़ार में गजब का उत्साह देखने को मिला । विपुल गोयल ने हथीन के बाज़ार में पदयात्रा की और व्यापारियों ने उनका जगह जगह भव्य स्वागत किया। कई व्यापारियों ने उद्योग मंत्री के साथ नाश्ता किया और उद्योग मंत्री के सामने अपनी माँगे रखी। ढोल नगाड़ों के साथ लगातार पूरे बाज़ार में सम्मान के बाद विपुल गोयल महाराजा अग्रसेन भवन पहुँचे जहाँ उन्होंने महाराजा अग्रसेन जी को पुष्प अर्पित किए । इस मौके पर वैश्य समुदाय ने विपुल गोयल के सामने अग्रसेन भवन के निर्माण में योगदान की माँग रखी जिस पर उन्होंने 11 लाख का अनुदान देने की घोषणा की। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि उनके लिए फरीदाबाद, पलवल और हथीन पूरा क्षेत्र अपने घर जैसा है। उन्होंने कहा कि हथीन वासियों से मान सम्मान ने उन्हे कर्जदार बना दिया है और यहाँ के विकास में वो कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री के तौर पर वो व्यापारी भाईयों की हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने सुशासन और भ्रष्टाचार मिटाते हुए व्यापारियों की राह लगातार आसान की है । इसके बाद विपुल गोयल ने भगवान लालदास मंदिर में जाकर प्रार्थना की और जागरण का उद्घाटन किया। इस मौके पर सुरेश चंद, किशनचंद जैन, दिनेश चौधरी, राकेश गर्ग, नरेश चौधरी और त्रिलोकचंद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here