February 22, 2025

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का किया उद्घाटन

0
vip
Spread the love
Faridabad News, 14 Jan 2019 : हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण व औद्योगिक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री विपुल गोयल ने गत साय स्थानीय सेक्टर 12 खेल परिसर में लगभग 9 करोड रुपए की लागत से बनाए गए सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का उद्घाटन किया। उद्योग मंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह ट्रैक 400 मीटर व 8 लाइन का है। उन्होंने बताया कि इस खेल परिसर में काफी प्रकार के गेम आयोजित किए जाएंगे, जिस में डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, शॉटपुट, पॉल वॉलेट, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, स्टेपल चेस्ट आदि जैसी गेम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि यहां पर लोकल खेलों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय खेल भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा हरियाणा सरकार  खेलों के प्रति काफी जागरूक है। उद्योग मंत्री ने बताया कि  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लगभग 200 करोड़ रुपए से ज्यादा रुपए फरीदाबाद में खेलो  को बढ़ाने के लिए दिए हैं। उन्होंने कहा कि  अगले 2 महीने में  लगभग 7 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से हॉकी मैदान बनकर तैयार हो जाएगा और इसी तरह 35 करोड़  रुपए की लागत से खेल परिसर में बन रहा इंडोर स्टेडियम अगले 2 महीनों में शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्विमिंग पुल के लिए भी  घोषणा कर दी है। उद्योग मंत्री ने कहा कि  नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम जिसमें कि पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होते थे लेकिन विपक्ष की सरकारों ने उस पर ध्यान ना देकर उसका वर्चस्व,वजूद ही खत्म कर दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 115 करोड रुपए की लागत से नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। इस स्टेडियम मे युथ होस्टल, इंटरनेशनल जिम, क्लब की सुविधा होगी। उघोग मंत्री ने कहा कि इस स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच होंगे जिससे  फरीदाबाद का नाम पूरी दुनिया में होगा। उन्होने खिलाड़ियो से कहा की देश के लिए लेकर पदक लाओ  तो खिलाड़ियों को किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।उघोग मंत्री ने बने हुए ट्रैक पर दौड़ भी लगाई।
इसी कड़ी में उन्होंने सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम सेक्टर 15 ए में 18 लाख रुपए की लागत से उद्घटान भी किया।
इस अवसर पर उनके साथ फरीदाबाद के एस डी एम सतबीर मान, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी अमरदीप जैन, जिला खेल अधिकारी, भाजपा नेता बिजेन्दर नेहरा,नरेश नम्बरदार, गंगाशंकर,मुकेश शास्त्री,  छत्रपाल, वजीर  डागर,सुरजीत अधाना के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति व खिलाड़ी  उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *