उद्योग और पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने जनसंपर्क कर बीजेपी को जिताने की लोगों से अपील की

0
1525
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 18 APril 2019 : देशभर में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां ज़ोरों पर हैं, ऐसे में फरीदाबाद में बीजेपी प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने के लिए प्रदेश के उद्योग और पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल जी लगातार जनसंपर्क अभियान में लगे हैं, इसी क्रम में गुरुवार 18 अप्रैल को फरीदाबाद के सेक्टर 16 में उन्होंने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया…इस मौके पर श्री गोयल ने सभी मतदाता भाइयों-बहनों से विकास के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि हमें फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिता कर संसद में भेजना है। चुनाव में विकास को सबसे बड़ा मुद्दा बताते हुए श्री गोयल ने कहा कि आज हमारा देश विकास के रास्ते पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस रफ्तार को और तेज करने की ज़रूरत है ताकि विकसित देशों की कतार में अपना देश सबसे आगे नज़र आए…इसके लिए सुरक्षा भी ज़रूरी है, श्री गोयल केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा के मुद्दे पर किए जा रहे प्रयासों का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारत आज जल, थल, नभ के साथ अंतरिक्ष की सुरक्षा पर भी अहम मुकाम पर है और हम भारतीय गर्व से कह सकते हैं कि हमारा देश उन गिने-चुने देशों की कतार में खड़ा हो चुका है जो अंतरिक्ष में भी दुश्मन को तबाह करने की क्षमता रखते हैं…ऐसे में हम सब का कर्तव्य है कि हम विकास को रुकने ना दें आने वाले चुनाव में अपने क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिता कर संसद मे भेज कर पुन: एक बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं। सेक्टर 16 की नुक्कड़ सभा में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here