Faridabad News, 26 July 2019 : आजे के बच्चे कल का भविष्य हैं, इन्हीं बच्चों के कंधों पर देश की ज़िम्मेदारी होगी. हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को पार्यावरण, स्वच्छता, और नैतिकता की सीख दें ताकि हमारे ये नौनिहाल एक ज़िम्मेदार नागरिक बन कर तैयार हों। यह उद्गार व्यक्त किया हरियाणा के पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल ने। श्री गोयल बच्चों के बीच पहुंच कर उनके ज़हन में उठ रहे सवालों एवं उनकी जिज्ञासा को शांत करने के लिए उनके सवालों का बड़ी सहजता से जवाब दे रहे थे। बच्चों ने कई सवाल ऐसे किए जिनका जवाब असहज था, विकास के कुछ कार्यों में देरी पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए श्री गोयल ने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं और हम अपने बच्चों को सीख देते हैं कि कभी झूठ मत बोलो ऐसे में अगर मैं अपनी कमियों को झूठ बोल कर छिपाता हूं तो ये मेरी सीख का उल्टा होगा, उन्होंने कहा कि मैं सच्चाई के साथ स्वीकार करता हूं कि कुछ कार्यों में जो देरी हो रही है उसकी जिम्मेदारी मैं स्वीकार करता हूं, लेकिन एक सिस्टम के तहत हम कार्य करते हैं और निर्माण एजेंसी अगर गफलत करे तो ऐसे कार्यों में थोड़ी लेटलतीफी होती है, हम सब की ज्यादा जिम्मेदारी होती है और हम नियम कानून के दायरे में ही रह कर कार्य कर सकते हैं ऐसे में लेट कार्य करने वाली एजेंसी पर दबाव तो बनाते हैं लेकिन अपने दायरे में रह कर। अपने बीच हरियाणा के कैबिनेट मंत्री को पाकर बच्चे भी काफी प्रसन्न हुए, और श्री गोयल ने भी सभी बच्चों के सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।