February 22, 2025

उद्योग मंत्री ने किया 3 करोड़ की सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ

0
6 (7)
Spread the love

Faridabad News, 01 July 2019 : हरियाणा के उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि प्रदेश की मनोहर सरकार बिना भेदभाव के समान रूप से राज्य का विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है और आने वाले समय में फरीदाबाद की सभी सडक़ें बेहतरीन होंगी। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल सोमवार को सेक्टर- 20-A में आर.एम.सी. सडक़ों के उद्घाटन करने के उपरांत वहां उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। गोयल ने बताया कि इन सडक़ों पर करीब तीन करोड़ की लागत आएगी और यह सड़क लगभग दो महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इन सडक़ों के बनने के बाद इनका सौंदर्यीकरण भी अलग से करवाया जाएगा। विपुल गोयल ने कहा कि पौने पांच सालों के दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में समान रूप से विकास के कगार्य करवा रही है और यही कारण है कि लोकसभा चुनावों में लोगों ने भाजपा सरकार पर अपने भरोसे की मोहर लगाई है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और मनोहर लाल पुन: मुख्यमंत्री बनकर विकास के इस दौर को बदस्तूर जारी रखेंगे। इस अवसर पर उद्योगपति सर्वश्री के.सी. लखानी, एच.के. बत्रा, बी.आर. भाटिया, नवदीप चावला, रमणीक प्रभाकर सहित अनेकों उद्योगपति व गणमान्य लोग वहां मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *