Faridabad News, 09 Sep 2019 : हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की सरकार पूरे प्रदेश में समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयत्न करती रही है उसी का नतीजा है कि आज उद्योग व्यवसाय से लेकर शहर के गली कूचे और गांव गांव में विकास की गाथा लिखी जा रही है। इसी क्रम में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सेक्टर-31/ sector-59 और 4B में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और अपग्रेडेशन के लिए ₹11.83 करोड़ की लागत से 3 बड़े निर्माण कार्य होने हैं जिसके लिए आज 9 सितंबर सोमवार को हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने निर्माण कार्यों की आधारशिला रख की निर्माण कार्यों की आधारशिला रख की आधारशिला रख कर विकास को गति प्रदान की है। एफ.आई.ए. की बिल्डिंग में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने उद्योग जगत से जुड़े लोगों द्वारा हार्दिक अभिनंदन किये जाने पर सभी का आभार व्यक्त किया एवं भरोसा दिलाया कि फरीदाबाद में औद्योगिक इकाइयों की प्रगति के लिए कहीं कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी, श्री गोयल ने कहा कि इसके लिए प्रदेश से लेकर केंद्र तक जहां भी जरूरत होगी मैं एफ.आई.ए. के साथ खड़ा हूँ। उन्होंने कहा कि ज़िम्मेदारी के साथ औद्योगिक विकास आज समाज की सबसे बड़ी जरूरत है।