Faridabad News, 09 Nov 2018 : स्लम और कॉलोनी मेरे लिए वोट बैंक नहीं ,बल्कि यहां के निवासी मेरा परिवार हैं और मैं अपनी बहनों के साथ भैया दूज मनाने आया हूं। वोट मांगने तो जब आऊंगा तो अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आऊंगा। ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद विधानसभा की प्रेम नगर कॉलोनी में व्यक्त किए जहां उन्होने कॉलोनी की महिलाओं के साथ भैया दूज मनाया। विपुल गोयल ने महिलाओं से विधिवत रूप से भैया दूज मनाने के बाद तोहफे में साड़ियां दी और कहा कि बहनों की समस्याओं के निदान की वो ईमानदार कोशिश करेंगे । उन्होने कहा कि अंतिम छोर तक विकास को ले जाना बीजेपी का संकल्प है और उसी नीति पर फरीदाबाद में भी विकास कार्य जारी हैं। उन्होने कहा कि त्यौहारों की खुशियां जनता के बीच बांटना हर जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी है,इसीलिए वो जनता के बीच ही हर त्यौहार मनाते हैं जिससे खुशियां बांटने के साथ जनता की समस्याएं जानने का भी अवसर मिलता है। उन्होने लोगों का स्वच्छ दीवाली मनाने के लिए आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए बीजेपी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि 7 करोड़ से ज्यादा मुफ्त गैस कनेक्शन बांटना, करीब 8 करोड शौचालय बनाना, हर 20 किलोमीटर पर हरियाणा में महिला कॉलेज की स्थापना करना, गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को ₹6000 की राशि देना आदि कदम दिखाते हैं बीजेपी सरकार महिला उत्थान के लिए कितनी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार की शक्ति के कारण हरियाणा में लिंगानुपात में भी क्रांतिकारी सुधार देखने को मिला है और जल्द ही यह बराबरी पर होगा। विपुल गोयल ने कहा की फरीदाबाद विधानसभा में सभी सेक्टरों, कॉलोनियों और गांव में युद्ध स्तर पर विकास कार्य जारी है और उनकी कोशिश है कि सभी बुनियादी समस्याओं पर काम करके उन्हें खत्म किया जा सके ।इस मौके पर वासुदेव अरोड़ा,एडवोकेट एन के गर्ग नवाब मलिक, किशन चौधरी, सुदीश नेता, हरी लाल गुप्ता, देवा वाल्मीकि, सुरेश वाल्मीकि, राकेश यादव, अमीलाल झा, राकेश पांडे, अनिल, विनोद, हरि सिंह, पप्पू ठाकुर, सुगना और प्रेम नारायण सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।