February 19, 2025

राज्यसभा प्रत्याशी बनने पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने दी डॉ. अनिल जैन को बधाई

0
1
Spread the love

Faridabad News : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बीजेपी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन को उत्तरप्रदेश से भाजपा ने राज्यसभा भेजने की तैयारी कर ली है| डॉ.अनिल जैन को बीजेपी द्वारा उत्तरप्रदेश से पार्टी प्रत्याशी बनाने के बाद हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल भी उनके निवास पर उन्हें बधाई देने पहुंचे | उन्होने डॉ अनिल जैन को गुलदस्ता भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी| उन्होने कहा कि डॉ. अनिल जैन का राजनीतिक सफर और व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणादायक है और उनके जैसा व्यक्तित्व ही देश के सर्वोच्च सदन में जाने का हकदार होता है | विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा में संगठन को मजबूत करने और सरकार का मार्गदर्शन करने में डॉ अनिल जैन की अहम भूमिका रही है इसीलिए उनके साथ ये हरियाणा के बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए भी खुशी के पल हैं | इस मौके पर बीजेपी नेता राजेश नागर भी विपुल गोयल के साथ मौजूद रहे और उन्होंने भी मिठाई खिलाकर डॉ अनिल जैन को शुभकामनाएं दी |

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *