February 20, 2025

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सुखद यात्रा की कामना के साथ हज यात्रियों को दी बधाई

0
vipul
Spread the love

Faridabad News, 15 April 2019 : हरियाणा के उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल जी ने फरीदाबाद से पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों से मुलाकात कर उन्हें यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। फरीदाबाद के बीजेपी कार्यालय सागर सिनेमा सेक्टर-16 में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित लोगों ने माननीय मंत्री जी को फूलों का गुलदस्ता दे कर उनका स्वागत किया। इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री श्री गोयल ने हज पर जाने वाले यात्रियों को माला पहना कर उनके सुखद व मंगलमय यात्रा की कामना का.फरीदाबाद में सामाजिक सौहार्द की मिसाल देते हुए श्री गोयल ने कहा कि हज के वक्त सभी ये दुआ करें कि फरीदाबाद, हरियाणा व देश में खुशहाली अमन-ओ-चैन के साथ तरक्की हो। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सबके लिए ये गर्व की बात है कि फरीदाबाद में जैसे उत्साह से दिवाली और होली मनाई जाती है उसी तरह ईद को भी मिलजुल कर मनाने की परंपरा रही है जो हमेशा बरकरार रहे। इस अवसर पर हज यात्री सर्व श्री खुर्शीद अहमद, अब्बास अहमद, याकूब खान, अहसान अली, नाज़िम, नायब इमाम श्री समीअर रहमान के साथ बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्ग के लोगों ने शिरकत कर हज यात्रा पर जाने वालों को बधाई दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *