February 20, 2025

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पृथला के मोहना गांव में किया आईटीआई का शिलान्यास

0
1
Spread the love

Faridabad News : पिछली सरकारों में ITI संस्थान खंडहर बनते जा रहे थे लेकिन BJP सरकार ने प्रदेश की आईटीआई को हुनर तराशने और युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार का माध्यम बनाने का काम किया है। ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पृथला के मोहना गांव में किया जहां स्थानीय विधायक टेकचंद शर्मा के साथ उन्होंने आईटीआई का शिलान्यास किया। मोहना गांव में इस ITI का निर्माण सात करोड़ की लागत से किया जाएगा। इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल और टेकचंद शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। विपुल गोयल ने कहा कि BJP सरकार ने पार्टी का विधायक ना होने के बावजूद पृथला विधानसभा क्षेत्र को एजुकेशन हब बनाने का काम किया है उन्होंने कहा कि 3 आईटीआई के साथ महिला कॉलेज और स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी का निर्माण दिखाता है कि आने वाले वक्त में पृथला विधानसभा के शिक्षण संस्थान हरियाणा का भविष्य तय करने का काम करेंगे । उन्होंने कहा कि मोहना गांव स्थापित हो रही इस आईटीआई से हजारों की संख्या में युवा अपने भविष्य का निर्माण कर पाएंगे क्योंकि पृथला के दुधौला गांव में बन रही स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी निर्माण के बाद आईटीआई पास युवा किसी कंपनी में सिर्फ मजदूर बनकर रिटायर नहीं होंगे बल्कि अपने हुनर के दम पर कंपनी के सीईओ तक का सफर तय करने की क्षमता प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि BJP सरकार ने सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चलते हुए सभी क्षेत्रों में समान विकास किया है और पृथला विधानसभा क्षेत्र इसका आदर्श उदाहरण है जहां 1500 करोड़ से भी ज्यादा के कार्य हो चुके हैं । इस मौके पर पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि पृथला विधानसभा में जितना काम पिछले 4 साल में हुआ है उतना काम पिछले 40 साल में भी नहीं हुआ और वह सभी विपक्षी दलों से पृथला विधानसभा में हुए विकास कार्यों पर हिसाब करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में जिन लोगों ने पृथला में कुछ नहीं किया वो आज बीजेपी सरकार से हिसाब मांग रहे हैं।

टेक चंद शर्मा ने कहा कि वो चुनाव में अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाएंगे। टेक चंद शर्मा ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल के सामने मोहना गांव में बस अड्डे की स्थापना और मोहना को तहसील बनाने की भी मांग रखी जिस पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि वह इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करेंगे। इससे पहले पन्हैरा कला,पन्हैरा खुर्द, दयालपुर नरियाला और हीरापुर जैसे गांव में भी उद्योग मंत्री विपुल गोयल और विधायक टेकचंद शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। नरियाला गांव की महिला सरपंच जब उद्योग मंत्री विपुल गोयल का सम्मान करने लगी तो विपुल गोयल ने कहा कि तुम तो मेरी बहन हो घूंघट उठाओ और पढ़ी-लिखी पंचायत की जिम्मेदारी निभाओ। विपुल गोयल ने कहा कि मान-सम्मान तो आंखों में होता है और महिला सशक्तिकरण के दौर में महिलाओं को खुलकर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। इस मौके पर खादी बोर्ड के सदस्य विजय शर्मा बीजेपी के जिला सचिव बृजेंद्र नेहरा ,भूपेन्द्र हुड्डा चैयरमैन, सरपंच एकता मंच के प्रधान विनोद भाटी, वाईस चैयरमैन बिजेन्दर शर्मा, पप्पू सरपंच, अन्जू यादव सरपंच, गिरिराज सरपंच, मनोज सरपंच, निशान्त हुडा सरपंच, विष्णु कौशिक, सतपाल शर्मा, योगेश सरपंच, रामकुमार सरपंच, राहुल सरपंच, विवेक सैनी सरपंच, ब्लॉक सदस्य लीलू पराशर,ओमपाल शास्त्री, इन्दरजीत शर्मा, ग्याणचंद सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *