Faridabad News, 06 Jan 2019 : उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 10 पुष्प वाटिका में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं से 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए जोर-शोर से प्रचार करने का आह्वान किया। विपुल गोयल ने 30 दिसंबर को हुई शंखनाद रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर यह बताने की जरूरत है कि बीजेपी सरकार ने फरीदाबाद और हरियाणा के लिए कितना काम किया है और क्या योजनाएं बीजेपी सरकार लेकर आई है।
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा की पूर्व सरकारों ने फरीदाबाद को फिरोजाबाद और फकीराबाद बना दिया लेकिन बीजेपी सरकार ने अंदरूनी ढांचागत विकास के साथ-साथ फरीदाबाद को दिल्ली और नोएडा से हर तरह से जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में फरीदाबाद औद्योगिक और एजुकेशन हब के रूप में दुनिया भर में जाना जाएगा और इसी रोड मैप के आधार पर फरीदाबाद में विकास किया जाएगा । उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना होगा और यह समझाना होगा कि पिछले 5 साल में राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ बीजेपी सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए काम किया है । विपुल गोयल ने कहा कि विपक्षी दल लगातार जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन नगर निगम चुनाव में बीजेपी की जीत ने बता दिया कि जनता बीजेपी के सबका साथ सबका विकास के विजन के साथ है और जींद उपचुनाव में भी निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी। इस मौके पर बीजेपी नेता राजेश नागर वासुदेव अरोड़ा, पार्षद छत्रपाल, नरेश नंबरदार विजय शर्मा, पूर्व पार्षद धर्मपाल, विजेंद्र नेहरा, एनके गर्ग, संजय बत्रा ,ललित गुप्ता, कमल सैनी, तेज सिंह सैनी, विष्णु गुप्ता,अनीता शर्मा, प्रकाश वीर नागर,आर एस घटोच, वाईपी भल्ला, जनक लाल गोयल, सुरेंद्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।