Faridabad News, 24 Oct 2018 : उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मिसेज फरीदाबाद और मिसेज करवा चौथ फरीदाबाद को प्रतियोगिता जीतने पर बधाई दी और सम्मानित किया।
फरीदाबाद सेक्टर 10 के समर ग्रैंड होटल में आयोजित प्रतियोगिता में मिसेज फरीदाबाद का खिताब पारुल साहनी ने जीता जबकि मान्या अरोड़ा दूसरे और सुरीना अरोड़ा मांडीवाल तीसरे स्थान पर रही वहीं मिसेस करवा चौथ का खिताब कोमल बावेजा ने जीता। इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा की बेटियां फैशन इंडस्ट्री में भी कामयाबी हासिल कर रही हैं और मानुषी छिल्लर और अमीषा चौधरी इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में फरीदाबाद की बेटियां भी प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही हैं। विपुल गोयल ने मिसेज फरीदाबाद और मिसेस करवा चौथ फरीदाबाद प्रतियोगिता में शिरकत करने वाली सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विपुल गोयल ने प्रतियोगिता के विजेताओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम करने के लिए भी प्रेरित किया । इस प्रतियोगिता का आयोजन रिया बावेजा और ज्योति गाबा ने किया जबकि पलक गाबा भी सह आयोजक रही। वहीं प्रतियोगिता में ज्यूरी की भूमिका शाहिद हसन, मारिया, मनजीत सिंह, रिचा मेहता और अनुमेहा ऋषि ने निभाई।