करनाल में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सामाजिक संगठनों की बैठकों में हिस्सा ले कर किया जनसंपर्क

0
864
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 May 2019 : उद्योग मंत्री विपुल गोयल लोकसभा चुनाव में हरियाणा की 10 की 10 सीटों पर जीत के लिए…फरीदाबाद में दर्जनों सभाओं के साथ हरियाणा के हिसार, रोहतक, गुरुग्राम, सिरसा, में लागातार छोटी-बड़ी बैठकों से लेकर नुक्कड़ सभाएं तक कर रहे हैं, इस दौरान उन्होंने सैकड़ों लोगों को समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता दिलाई जिससे संगठन मज़बूत हो। इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ऐतिहासिक नगरी करनाल पहुंचे…करनाल में बीजेपी प्रत्याशी संजय भाटिया के समर्थन में गोयल ने जन सभाएं कीं व सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की…हर जगह गोयल ने संजय भाटिया को भारी बहुमत से जिताने की अपील की….ताकि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मज़बूत हों और फिर एक बार केंद्र में मोदी सरकार सत्तारूढ़ हो। विपुल गोयल करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता के निवास स्थान पर भी गए जहां बड़ी संख्या में लोगों से मुलाकात कर बीजेपी उम्मीदवार संजय भाटिया व बीजेपी को वोट देने की अपील की।

इस मौके पर गोयल ने वैश्य समाज के लोगों से भाजपा की नीतियों पर चर्चा की व सरकार के 5 साल के लेखा-जोखा से सभी को अवगत कराया, उन्होंने कहा कि इससे पहले की सरकारों ने समाज को केवल ठगने का कार्य किया और हमेशा समाज को हाशिए पर रखा, लेकिन अब ये नहीं होगा…हमारी सरकार ने व्यापारियों के लिए अभिषाप मानी जाने वाली कई सरकारी कुप्रथाओं को समाप्त कर ज्यादा से ज्यादा व्यवस्थाएं ऑनलाइन की हैं ताकि हमारे व्यापारी भाई लूट-खसोट से बच सकें, और उनका समुचित विकास हो। लोगों ने भी सरकार के काम से प्रसन्नता जाहिर कर फिर से देश की बागडोर मोदी जी के हाथ में सौंपने का भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here