February 22, 2025

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन

0
19
Spread the love

Faridabad News :  महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने अभूतपूर्व कदम उठाए हैं और इसमें सामाजिक संगठन भी भरपूर सहयोग कर रहे हैं। ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने चावला कालोनी में व्यक्त किए जहाँ उन्होने रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद ग्रेस द्वारा स्थापित कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया। इस केंद्र को रोटरी क्लब और सिंगर सिलाई मशीन के सहयोग से चलाया जाएगा जिसमें महिलाओं को मुफ़्त सिलाई सिखाने के साथ सस्ती दरों पर मशीनें भी उपलब्ध करवाई जाएँगी । इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऐसे छोटे छोटे कोर्स बेहद अहम हैं। उन्होने कहा कि हरियाणा में पहली बार किसी सरकार ने शिक्षा को रोजगार परक बनाने की दिशा में काम किया है|

विपुल गोयल ने कहा कि 900 करोड की लागत से स्किल यूनिवर्सिटी बनाने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है जो अगले एक साल में बनकर तैयार हो जाएगी | पढे लिखे, कम पढे लिखे और अनपढ़ व्यक्ति को भी हम दक्ष करने का काम करेंगे और हरियाणा से बेरोजगारी को खत्म करने का काम हम करेंगे | उन्होने कहा युवाओं को एप्रेंटिसशिप देने में हम नंबर वन हैं, ये पहली बार है कि किसी सरकार ने 15 हजार युवाओं को सरकारी महकमों में ऑन जॉब ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा है| इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर में भी अप्रेंटिस देने में हरियाणा देश में पहले स्थान पर है|

विपुल गोयल ने कहा कि युवा नौकरी पाने के साथ नौकरी देने वाले भी बन सकें इसके लिए हरियाणा ने देश में मॉडल स्टेट की तरह काम किया है । विपुल गोयल ने कहा कि ड्राइविंग, कुकिंग, एग्रीकल्चर, हस्तशिल्प, सिलाई सहित सभी क्षेत्रों में हम ऐसे कोर्स लागू करेंगे जिसमें अनपढ़ आदमी के हुनर को भी सरकार मान्यता देगी और हर किसी के लिए रोजगार के अनन्त रास्ते खुलेंगे। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद के अध्यक्ष गौतम चौधरी, रमेश झांवर, पवन गुप्ता, अरूण बजाज, अभिनव माहेश्वरी, अल्पना शर्मा, अमित जुनेजा, विकी अनेजा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *