Faridabad News : पूर्व सरकारों ने नहर पार विकास के लिए झांककर भी नहीं देखा और बीजेपी सरकार ने नहर पार के गांव और सोसायटी में बुनियादी सुविधाएं देने का कार्य किया है। यह विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बुढ़ैना गांव में आरएमसी रोड और नालियों के कार्य का शिलान्यास करते हुए व्यक्त किए। ये विकास कार्य 49 लाख की लागत से किए जाएंगे। विपुल गोयल ने इस मौके बुढ़ैना गांव के निवासियों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने कहा कि पहली बार बुढ़ैना गांव में इतना काम किसी सरकार ने किया है। विपुल गोयल ने कहा कि मानसून के कारण विकास कार्यों में थोड़ी बाधा जरूर आई है लेकिन अगले कुछ महीनों में सभी कार्य पूरे हो जाएंगे और जल्द ही बुढ़ैना किसी आदर्श गांव से कम नहीं होगा। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में सेक्टरों, कॉलोनियों और सभी गांव में एक समान विकास कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं और पिछले 40 साल से ज्यादा काम पिछले 4 साल में बीजेपी सरकार ने करके दिखाया है। इस मौके पर स्थानीय पार्षद नरेश नंबरदार,मुकेश शास्त्री, बीजेपी नेता राजेश नागर,बाबा भरता,बाबूराम, जगदीश मास्टर, रणजीत भाटी, बिजेंद्र, बिसराम, बिरी, कालूराम, रविंद्र, मनोज, श्यामसुंदर, राजे, राजीव मास्टर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।