सेक्टर 20-B में 4 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया शुभारंभ

0
2055
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 Aug 2019 : सुबह 8 बजे फरीदाबाद में कृष्णा कॉलोनी एवं सेक्टर 20-B में 4 करोड़ की लागत से बनने वाली रोड का हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री श्री विपुल गोयल ने नारियल फोड़ कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया, पुरानी सड़क की हालत खराब होने की वजह से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसको देखते हुए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 89 के विधायक और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने इस सड़क को बनवाने का बीड़ा उठाया, इसके लिए विपुल गोयल ने 4 करोड़ के बजट के साथ निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाई।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सेक्टर 20-B और कृष्णा कॉलोनी में बनने वाली आर.एम.सी सड़क के निर्माण कार्य के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। आपको बतादें कि इन सड़कों के निर्माण में 4 करोड़ की लागत आएगी। मंत्री विपुल गोयल ने सख्त लहजे में निर्देश दिया है कि सड़क एक महीने के भीतर बन कर तैयान होनी चाहिए। आरएमसी सड़क निर्माण कार्य के शुभारंभ के मौके पर स्थानीय लोगों ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर जी के नेतृत्व में केवल फरीदाबाद भर नहीं बल्कि पूरे हरियाणा का चौमुखी विकास हो रहा है।

यमुना में बढ़ रहे जल स्तर के सवाल पर गोयल ने कहा कि यमुना के बाढ से फरीदाबाद वासियों को घबराने की जरूरत नहीं है, फरीदाबाद प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है।

कार्यक्रम में पार्षद धर्मपाल, खादी बोर्ड के मेंबर विजय शर्मा, राजेश नागर, अखिलेश सिंह एवं उनकी युवाटीम, जान मोहम्मद, डीएस गोला मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here