Faridabad News : मॉनसून के दौरान ज्यादा समय तक जलभराव की स्थिति पैदा ना हो ,इसके लिए फरीदाबाद विधानसभा में सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। ये दावा उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 16 में जल निकासी के लिए नई लाइन बिछान के शुभारंभ के मौके पर किया। सेक्टर 16 के हीवो अपार्टमेंट से इस कार्य का शुभारंभ किया गया । सेक्टर 16 हीवो अपार्टमेंट से गुड़गांव कनाल नहर तक जल निकासी की नई लाइन 70 लाख की लागत से बिछाई जाएगी जिससे सेक्टर 16 और सेक्टर 16 ए के निवासियों को जलभराव से राहत मिल पाएगी। विपुल गोयल ने कहा कि बरसात के मौसम में इन सेक्टरों में हर बार की तरह जलभराव नहीं होगा और इस लाइन को बिछाने का कार्य 20 दिनों में पूरा हो जाएगा । उन्होने कहा कि मॉनसून के दौरान होने वाले जलभराव को कम करने के लिए फरीदाबाद विधानसभा में एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं । उन्होने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में सड़कों पर पानी इकट्ठा ना हो और भूजल का स्तर को भी फायदा हो सके , इसके लिए अनेक जगहों पर गड्ढे खोदने का कार्य भी किया जाएगा। उन्होने लोगों से सड़कों पर खुले में पॉलीथीन या कूड़ा ना फेंकने की भी अपील की जिससे सीवर और पानी निकासी दोनों में रूकावट आने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होने कहा कि स्वच्छ और स्मार्ट फरीदाबाद के लिए सरकार और जनता दोनों को मिलकर काम करने की जरूरत है। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, पार्षद नरेश नंबरदार, सुभाष आहूजा, प्रवीण चौधरी, मनीष राघव, संतगोपाल गुप्ता, अनिल टंडन, डॉ पी एस रतरा, एडवोकेट रमेश भारद्वाज, विजय शर्मा, बृजभूषण, एलपी सिंह, बलवान शर्मा, सुभाष आहूजा, राजकुमार गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।