अरुण जेटली के निधन पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

0
3192
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 Aug 2019 : देश के जाने-माने वकील और पूर्व वित्तमंत्री, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर हरियाण के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। विपुल गोयल ने कहा कि आदरणीय जेटली जी के निधन से पार्टी और देश को अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई असंभव है, उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली जी ने जीएसटी को लागू करने के साथ कई ऐसे कार्य किए हैं जिन्हें देश और दुनिया हमेशा याद रखेगी।

गोयल ने कहा कि सरकार और पार्टी के लिए जब भी कठिन वक्त आया है वो संकट मोचक बन कर सबसे आगे खड़े नज़र आए हैं, श्री अरुण जेटली जी ही थे जिन्होंने मुश्किल वक्त का डट कर मुकाबला किया और सरकार और पार्टी के लिए आसान सा रास्ता निकाल कर हमेशा परिस्थियों को संभाला है।

विपुल गोयल ने ऐसे महान व्यक्तित्व को सादर नमन कर दिवंगत आत्मा की शांति के ईश्वर से प्रार्थना की है मुश्किल वक्त में परिवार को प्रभु शक्ति प्रदान करें ऐसी कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here