इनेलो ने कैंडल मार्च निकालकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

0
1439
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 Feb 2019 : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को इनेलो नेताओं ने कैंडल मार्च निकालकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कैंडल मार्च का आयोजन युवा इनेलो फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष अजय भड़ाना द्वारा किया गया। नीलम चौक से आरंभ हुआ यह कैंडल मार्च बी.के. चौक पर सम्पन्न हुआ, जहां कैंडल जलाकर सभी इनेलो कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत शहीदों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इनेलो कार्यकर्ताओं ने आतंकियों के इस बर्बरतपूर्ण हरकत के लिए ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाकर अपना रोष प्रकट किया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए अजय भड़ाना ने कहा कि इस दर्दनाक हमले से पूरा देश सन्न है और और आतंकवादियों की शरणस्थली बने पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही चाहता है। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी आतंकवादी हमारे देश में घुसकर हमारे निहत्थे जवानों पर ऐसे हमले करते रहते है परंतु इतने बड़े आतंकी हमले ने हर भारतीय को झकझोंर कर रख दिया है और अब हर भारतवासी चाहता है कि पाकिस्तान व आतंकवादियों को इसका माकूल जवाब मिले। उन्होंने कहा कि इस घड़ी में सारा विपक्ष एकजुट है और शहीद परिवारों के साथ है। लोग देश के प्रधानमंत्री की तरफ नजरें लगाए बैठा है कि कब इस हमले को अंजाम देने वालों और उनका समर्थन करने वालों पर कड़ी कारवाई होगी। उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी इस हमले की कड़ी निंदा करती है और केंद्र सरकार से मांग करती है कि वह आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दे ताकि हमारे शहीद सैनिकों की आत्माओं को शांति मिल सके। इस अवसर पर इनेलो महिला जिलाध्यक्ष जगजीत कौर, पूर्व मेयर अनीता गोस्वामी, वरिष्ठ इनेलो नेता ललित बंसल, प्रेम सिंह धनखड़ आदि ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते सरकार से इस पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर धारा सिंह, विष्णु सूद, दुर्गपाल रावत, रियासुदीन, हनुमान सिंह खींची,सतेन्दर भङाना, संजय पांचाल, अर्जुन वर्मा, राजबाला शर्मा, सावित्री तंवर, जी आर भड़ाना, जीतसिंह डागर, चमन लाल, सावित्री तवंर, जोगिंद्र मलिक, जयप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश पांचाल, कृष्ण गोस्वामी, मुनेश नरवाल, महक शर्मा, अंजू, प्रेमलता, कविता, बलबीर कराहना, सोनेन्दर भडाना, संजय भङाना, विक्रम सिंह, चेतन, सन्नी प्रधान, अजीत कुमार, नवीन शर्मा, आशू, अभिषेक, सचिन इत्यादि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here