जन जागरूकता अभियान चलाकर दी वोट बनवाने की जानकारी

0
598
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 2 अगस्त। स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने फरीदाबाद स्थित सेक्टर 14 के नशा मुक्ति केंद्र में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया। डॉ एमपी सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा फैक्ट्रियों में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय फर्स्ट एड शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 30 प्रतिभागी प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण ले रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत डॉ एमपी सिंह ने सभी प्रतिभागियों को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अनेकों प्रतिभागियों ने कहा कि हम किराए पर रहते हैं हमारी बोट बिहार बंगाल और उड़ीसा में है। कुछ प्रतिभागियों ने एड्रेस चेंज की वजह से वोट को ठीक नहीं कराया उन सभी को एनवीएसपी पोर्टल की जानकारी दी और वोटर लिस्ट में नाम सही कराने तथा पता सही कराने के फॉर्म की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर केनमोर विकास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सभी प्रतिभागियों ने सेक्टर 14 की विभिन्न गलियों में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही एथिकल वोटिंग के लिए अपील की। इस अवसर पर एचआर मैनेजर नरेंद्र कुमार ने डॉ एमपी सिंह का धन्यवाद किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि फैक्ट्री में कार्यरत सभी कर्मचारियों को वोट बनवाने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि समस्या समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर या इलेक्शन तहसीलदार से संपर्क करेंगे। इस अवसर पर मैनेजर मोहनलाल, कमलेश कुमार, हर्ष कुमार, अर्जुन कुमार, बोधन राम, अशोक कुमार, लाल बहादुर सिंह, विश्वनाथ, अमित कुमार, अजय सिंह, राजेश पांडे, धर्मेंद्र, अंशुल, तनीषा, ललित, राकेश कुमार, नंदू प्रसाद, नरेश, राकेश, संतोष, नेत्रपाल, सौरभ, अखिलेश, प्रदीप, मयंक, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here