सूचना साक्षरता द्वारा फेक न्यूज के खतरे से बचने की दी जानकारी

0
314
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : ‘सूचना साक्षरता’ पर डेटालीड्स गूगल फैक्टशाला मीडिया लिटरेसी वर्कशॉप यानी तथ्य की जांच जागरूकता पर भारत मीडिया साक्षरता नेटवर्क की सदस्य एवं मीडिया एजुकेटर रचना कसाना ने डी० ए० वी० शताब्दी महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग के तीनों वर्षों के छात्रों को संबोधित किया। गलत सूचना एवं दुष्प्रचार में अंतर सपष्ट करते हुए रचना कसाना ने सोशल मीडिया तथा व्हाट्सएप पर बिना सोचे समझे फॉरवर्ड की जाने वाली सूचनाओं को पहले परखने फिर अपने जानकारों के साथ साझा करने पर बल दिया। साथ ही विद्यार्थियों को झूठी खबर पता करने में सहायक डिजिटल उपकरणों के बारे में भी जानकारी दी।

कार्यशाला में विद्यार्थियों को इंटरनेट पर वायरल हो जाने वाली खबरों को अनेक पहलुओं पर जांचने की हिदायत दी। बनावटी खबरों का शिकार न हो जाने और उसके परिणामस्वरूप किसी घातक हिंसा का जाने–अनजाने भाग न बन जाने एवं ऐसी स्थितियों को बढ़ावा न देने के लिए भी सचेत किया गया। सामान्य रूप से उपलब्ध तकनीकों का इस्तेमाल करके झूठी खबरों का पर्दाफाश कैसे किया जाए, ये भी कार्यशाला का एक महत्वपूर्ण भाग रहा। ये कार्यशाला लगभग 2 घंटे तक चली जिसमें तथ्यों की जांच के महत्वपूर्ण पहलुओं को एक–एक करके समझाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here